Honor 9A

Loading

नई दिल्ली. चीन की स्मार्टफोन कंपनी Honor ने भारत में दो नए स्मार्टफोन Honor 9a और Honor 9s लॉन्च कर दिया है। इनकी खासियत की बात करें तो इनमें गूगल प्ले-स्टोर की जगह हुवावे एप गैलेरी दी गई है। साथ ही इनमें बढ़िया कैमरा सेटअप और दमदार बैटरी दी गई है। तो आइए जानते है इन दोनों फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारें में….

Honor 9A Specification
यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित मैजिक UI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 6.3 इंच का HD+ डिस्प्ले (720×1600 पिक्सल) है। वहीं बढ़िया परफॉरमेंस के लिए फोन में मीडियाटेक MT6762R प्रोसेसर और 3GB RAM/64GB स्टोरेज मौजूद है। साथ ही इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है, जिसके जरिये 512GB तक स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है। इसके अलावा इस फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो रिवर्स चार्जिंग से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए हैं।

Honor 9A Camera
इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Honor 9A Price
कंपनी ने इस फोन को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी है। यह फोन दो कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लैक और फैंटम ब्लू के साथ आता हैं। इसकी सेल 6 अगस्त 2020 से कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

Honor 9S Specification
यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित मैजिक UI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 5.45 इंच का HD+ डिस्प्ले (720×1440 पिक्सल) है। वहीं बढ़िया परफॉरमेंस के लिए फोन में मीडियाटेक MT6762R प्रोसेसर और 2GB RAM/32GB स्टोरेज मौजूद है। इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है, जिसके जरिये 512GB तक स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है। 

Honor 9S Camera, Battery
इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिला है। इसके अलावा इस फोन में जान फूंकने के लिए 3020 mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Honor 9S Price
कंपनी ने इस फोन को भी सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये रखी है। यह फोन दो कलर ऑप्शन ब्लू और ब्लैक के साथ आता हैं। इस स्मार्टफोन की भी सेल 6 अगस्त 2020 से कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।