Redmi K30i 5G स्मार्टफोन डुअल सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च

Loading

चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi K30i 5G लॉन्च कर दिया हैं। इस फोन की खासियत की बात करें तो यह फोन स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और दमदार बैटरी से लैस हैं। साथ ही इस फोन में डुअल सेल्फी कैमरा मौजूद हैं। हालांकि कंपनी इस फोन को सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया हैं। भारत में लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की हैं। तो आइए जानते हैं इस फोन के बारें में अधिक जानकारी…

Redmi K30i 5G Specification 
यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता हैं। इस फोन में 6.67 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले (1080×2400 पिक्सल) हैं। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से इस फोन के रियर और फ्रंट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया हैं। परफॉरमेंस के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया हैं। इसके अलावा इस फोन में जान फूंकने के लिए 4500 mAh की दमदार बैटरी मौजूद हैं, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, 5G, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।   

Redmi K30i 5G Camera
इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया हैं, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 5 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर हैं। इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद हैं। 

Redmi K30i 5G Price
अब बात करते है इस फोन की कीमत के बारें में। कंपनी ने इस फोन को 6GB RAM / 128GB स्टोरेज के साथ उतारा हैं, जिसकी कीमत 1999 युआन (लगभग 21,290 रूपये) हैं। यह फोन चार कलर ऑप्शन ब्लू, रेड, पर्पल और व्हाइट के साथ आता हैं। इसकी सेल 2 जून से शुरू होगी।