Redmi K30S स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कई शानदार फीचर्स से है लैस

Loading

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi ने लोगों के बीच अपनी अच्छी पहचान बना ली है। वहीं कंपनी ने अपने लंबे समय से चर्चा में रहे Redmi K30S स्मार्टफोन को लॉन्च कर ही दिया है।  इस स्मार्टफोन को चीन में कई खास फीचर्स के साथ लांच किया गया है। यह फोन Mi 10T का रिब्रांडेड वर्जन है। हालांकि, कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। तो आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में…

Redmi K30S Specifications-
Redmi K30S स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एफएचडी प्लस आईपीएस LCD डिस्प्ले है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आता है। इस फोन को Snapdragon 865 प्रोसेसर का सपोर्ट मिला है। वहीं, यह डिवाइस एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Redmi K30S स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए फोन में इस डिवाइस में 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।     

Redmi K30S Camera-
Redmi K30S स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 5MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Redmi K30S Price-
Redmi K30S स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। जिनकी कीमतें क्रमश : 2,599 चीनी युआन यानि करीब 28,700 रुपये है और 2,799 चीनी युआन यानि करीब 30,900 रुपये है। यह फोन ब्लैक और मूनलाइट कलर ऑप्शन्स में खरीदे जा सकते हैं।