विरार में 1400 बेड का नया कोरंटाइन सेंटर

Loading

  • विधायक हितेंद्र ठाकुर ने किया उद्घाटन

विरार. वसई- विरार शहर मनपा क्षेत्र में कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए मनपा द्वारा तमाम उपाय योजना चलाई जा रही है. अच्छी उपचार व्यवस्था को लेकर विधायक हितेंद्र ठाकुर के सहयोग से विरार पूर्व के शिरगांव स्थित विवा कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर में 1400 बेड के नए कोरंटाइन  केंद्र का निर्माण हुआ है, जिसका उद्घाटन विधायक हितेंद्र ठाकुर द्वारा किया गया. 

मनपा जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस केंद्र में फिलहाल 500 बेड उपलब्ध कराया गया है. शेष बेड आवश्यकता अनुसार उपलब्ध कराया जाएगा. इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक क्षितिज ठाकुर, राजेश पाटिल, आयुक्त गंगाधरन डी, महापौर प्रवीण शेट्टी, पूर्व मनपा सदस्य पंकज ठाकुर, पूर्व महिला व बाल कल्याण सभापति माया चौधरी, पूर्व सभापति सखाराम महाडिक, यगेश्वर पाटिल, हार्दिक राऊत, जीतूभाई शाह सहित अतिरिक्त आयुक्त रमेश मनाले, उपायुक्त शंकर खंदारे, प्रभारी सहायक आयुक्त राजेन्द्र कदम व केंद्र अधिकारी डॉक्टर आशुतोष येजरे आदि उपस्थित रहे.