Dharavi

Loading

मुंबई. मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,975 हो गई. बीएमसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. क्षेत्र में अब तक कोविड-19 के 2,557 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 146 मरीजों का इलाज चल रहा है. करीब 2.5 किलोमीटर वर्ग इलाके में फैली धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती माना जाता है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 से संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 20,367 हुई

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में राज्य पुलिस के कम से कम 364 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाये गए और चार की मौत हो गई. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही राज्य में अभी तक पुलिस के 2,218 अधिकारियों सहित 20,367 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 208 की संक्रमण से मौत हुई है. संक्रमण से जान गंवाने वाले पुलिस कर्मियों में 21 अधिकारी शामिल हैं.

अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में राज्य पुलिस बल के 3,796 संक्रमित कर्मियों का इलाज चल रहा है, जबकि 16,363 कर्मी संक्रमण से ठीक हो गए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लागू निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभी तक 2,57,837 मामले दर्ज किये हैं और इस संबंध में 34,958 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि साथ ही पुलिस ने इस अवधि के दौरान विभिन्न अपराधों के लिए 25 करोड़ रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल किये हैं.