US Elections 2020: Covid-19 cases in America have increased suddenly, a big concern for the country's new president

Loading

  •  213 और लोगों की मौत 

मुंबई. महाराष्ट्र में मंगलवार को 6,741 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,67,665 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 213 और लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई.

विभाग ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 की वजह से होने वाली मौतों की संख्या 10,695 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में कुल 4,500 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई. अबतक राज्य में कुल 1,49,007 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं. विभाग के मुताबिक इस समय महाराष्ट्र में 1,07,665 मरीज उपचाराधीन हैं उधर, मीरा-भाईंदर महानगर पालिका क्षेत्र में आज कोरोना के 105 नए मामले सामने आए. यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5851 हो गई है. अब तक 207 लोगों की मृत्यु हो गई है.