All the preparations for vaccination at 9 centers centers are completed

Loading

मुंबई. 16 जनवरी से मुंबई में स्वास्थ्य कर्मियों (Health workers) का टीकाकरण (Vaccination) शुरू हो जाएगा और इससे संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हेल्थ वर्कर्स (Health workers) को बता दिया गया है कि मुंबई के 9 केंद्रों पर ही उनका टीकाकरण होगा, जिसमें मनपा के चार प्रमुख अस्पताल व मेडिकल कॉलेज और 4 उपनगरीय अस्पताल के अलावा बीकेसी स्थित कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center BKC) का समावेश है।

मनपा के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने (Additional Commissioner Suresh Kakani) बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के वैक्सीनेशन को लेकर लगभग सारी तैयारियां हो गई हैं। विले पार्ले (प.) स्थित मनपा के कूपर अस्पताल व मेडिकल कॉलेज को टीकाकरण के लिए रोल मॉडल सेंटर बनाया गया है। इसके अलावा मुंबई सेंट्रल स्थित मनपा का नायर अस्पताल, परेल स्थित केईएम अस्पताल, सायन अस्पताल के अलावा बांद्रा (प.) स्थित भाभा अस्पताल, घाटकोपर स्थित राजवाड़ी अस्पताल, सांताक्रूज स्थित वी. एन. देसाई अस्पताल और कांदिवली स्थित आंबेडकर (शताब्दी) अस्पताल और बीकेसी स्थित मनपा के जंबो कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जाएगा।

स्वास्थ्य कर्मियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज मिलेगा, जिसमें उन्हें कौन से टीकाकरण केंद्र में जाना है और कितने बजे जाना यह जानकारी दी जाएगी। मनपा के इन 9 केंद्रों में कुल 50 यूनिट एक्टिव रहेगी जहां स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन का 0.5 एमएल डोज दिया जाएगा। मनपा ने एक दिन में लगभग 12 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा है। स्वास्थ्य कर्मियों को अपने साथ अपना आइडेंटिटी प्रूफ रखना अनिर्वाय होगा और सरकार द्वारा निर्धारित किए गए सभी नियमों का पालन करना होगा।