50 हजार लोगों तक पहुंचाया ‘आर्सेनिक एलबम-30’

Loading

विरार में दवा वितरण अभियान 

विरार. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने एवं लोगों में रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय, केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने ‘आर्सेनिक एलबम-30’ नामक होम्योपैथिक दवा लेने की अनुमति दी है.

इसी के मद्देनजर विधायक हितेंद्र ठाकुर के निर्देश पर बहुजन विकास आघाड़ी पुरस्कृत श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मंडल की ओर से नगरसेवक अजीव पाटिल व वसई- विरार शहर मनपा के स्थायी समिति सभापति प्रशांत राउत के मार्गदर्शन में विरार पूर्व के मनवेल पाडा विभाग में एक अभियान चलाकर ‘आर्सेनिक एलबम-30’ का निःशुल्क वितरण किया गया.

निःशुल्क वितरण किया गया 

इस अभियान के तहत वार्ड संख्या 30 में सभापति प्रशांत राउत, वॉर्ड 37 में नगरसेविका रजनी पाटील, वॉर्ड 27 में नगरसेविका संगिता भेरे, वार्ड 25 में नगरसेविका मीनल पाटील, वॉर्ड 26 में नगरसेविका चिरायू चौधरी व वॉर्ड 28 में नगरसेविका हेमांगी पाटील की नेतृत्व में 10 दिनों के अंदर लगभग 50 हजार से अधिक नागरिकों में आर्सेनिक एलबम-30 का निःशुल्क वितरण किया गया है.दवा वितरण अभियान आगे भी जारी रहेगा.नगरसेवक अजीव पाटिल व सभापति प्रशांत राउत की ओर से नागरिकों से सुरक्षित एवं सतर्क रहने की अपील की गई है.