बीएमसी का बजट कल

Loading

मुंबई. मुंबईकरों (Mumbaikars) की उम्मीदों का बजट (Budget) कल पेश किया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य (Health) और  इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) पर जोर रहने की उम्मीद है। कोरोना महामारी के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे मुंबईकर किसी नए टैक्स के बोझ को उठाने में सक्षम नहीं है।  इसलिए बजट में नए कर की उम्मीद बहुत कम  है। 

बीएमसी (‍‍BMC) को परियोजनाओं के लिए बजट में अलग से प्रावधान करना होगा। कोरोना (Corona) की वजह से कई विकास परियोजनाएं प्रभावित हुईं, जिसे बूस्ट देने के आवश्यकता होगी।  कोस्टल रोड, देवनार में कचरे से बिजली उत्पादन, मुंबई में कचरा कम करना, मुंबई को पानी आपूर्ति के लिए गारगाई प्रोजेक्ट, समुद्र से पानी मीठा करने के लिए मनोरी प्रोजेक्ट आदि शामिल हैं।इनको पूरा करने पर बीएमसी का लक्ष्य रहेगा।  सड़कों की मरम्मत, शुद्ध एवं भरपूर पानी की आपूर्ति, बीएमसी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने, और मैदानों एवं गॉर्डन की स्थिति सुधारने पर बजट में विशेष प्रावधान होने की उम्मीद है।  

ऐसा था पिछले वर्ष का बजट

  • पूंजीगत खर्च: 11764.62 करोड़
  • राजस्व आय: 28448.30 करोड़
  • कुल बजट: 33,441 करोड़