बॉयकाट चायना प्रोडक्ट्स मुहिम तेज

Loading

– भाजपा वसई रोड मंडल ने दर्ज कराया विरोध

वसई. लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने की खबर के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है.हर देशवासी द्वारा “बॉयकॉट चायना” जैसी भावना व्यक्त की जा रही है. भाजपा वसई रोड मंडल ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सोशल डिस्टेनसिंग के साथ उत्तम कुमार की नेतृत्व में  वसई स्टेशन अंबाडी नाका पर विरोध दर्ज कराया गया. इस दौरान शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इसके पश्चात सभी से चाइना प्रोडक्ट का सामूहिक रूप से बहिष्कार करने की अपील की गई. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उत्तम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “आत्मनिर्भर” भारत के सपने को पूरा करना है. 

इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि चंद्रशेखर धुरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रमेश दामनकर, विश्व हिंदू परिषद के रवि निकम, रमेश पांडे, संजय सिंह, मनोज चोटलीया, कल्पेश चव्हाण आदि पदाधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें. कार्यक्रम का संचालन रामनुजम एवं आभार व्यक्त बजरंग दल जिला संयोजक देवेंद्र जेयना ने किया.