मध्य रेल चलाएगी किसान स्पेशल ट्रेन

Loading

मुंबई.मध्य रेल ने किसानों की सुविधा के लिए देवलाली और दानापुर के बीच समयबद्ध किसान विशेष पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.इस ट्रेन के माध्यम से  किसान अपनी सब्जियां,फल और अन्य पेरिशबल्स बुक कर सकते हैं.बताया गया कि 00107 किसान स्पेशल देवलाली से 7 से 28 अगस्त  तक प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 11.00 बजे  छूटेगी और अगले दिन 18.45 बजे दानापुर पहुंचेगी.

वापसी में 00108 किसान स्पेशल 9 से 30 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को 12 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन 19.45 बजे देवलाली पहुंचेगी.किसान स्पेशल में 10 पार्सल वैन और एक लगेज सह ब्रेक वैन होगा.यह ट्रेन नासिक रोड,मनमाड,जलगांव,भुसावल, बुरहानपुर,खंडवा,इटारसी, जबलपुर,सतना,मानिकपुर, प्रयागराज छिओकी,पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन,बक्सर स्टेशन पर ठहरेगी.मांग के अनुसार अधिक हाल्ट उपलब्ध कराए जा सकते हैं.इच्छुक पार्टी पार्सल डिपो अथवा अधिकारियों से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, भुसावल – 7219611950, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, माल ढुलाई सेवा – 8828110963, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, माल ढुलाई सेवा – 8828110983,  मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, माल ढुलाई सेवा – 7972279217,संपर्क कर सकते हैं.