बिल्डर को दिया नेस्को में अस्पताल बनाने का ठेका, 6 करोड़ रुपये का हुआ घोटाला

Loading

– बीजेपी का आरोप

मुंबई. गोरेगांव के नेस्को में बनाया गया कोविड केयर सेंटर बीजेपी के निशाने पर आ गया है. बीजेपी विधायक मिहिर कोटेचा ने आरोप लगाया है कोविड सेंटर बनाने के लिए एक बिल्डर को बिना अनुभव के अस्पताल बनाने का वर्क आर्डर देकर बीएमसी ने 6 करोड़ रुपए का घोटाला किया है.

कोटेचा ने आरोप लगाया कि 3 महीने के लिए यह कार्य रोमेल ग्रुप को दिया गया. रोमेल ग्रुप के पास अस्पताल बनाने का कोई अनुभव नहीं है. बिल्डर को डेकोरेटर और मेडिकल सप्लाई काम दिया गया. बीएमसी ने 10.80 करोड़ रुपए का टेंडर भी नहीं निकाला. कोरोना संकट में टेंडर निकालते तो आधिक समय बेकार चला जाता यह मान भी लें तो बाजार में भाव और बीएमसी ने जो रेट पहले तय किया था उस अनुरूप ठेका क्यों नहीं दिया गया.

दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग 

रोमेल ग्रुप को मई  से जुलाई तक ठेका दिया गया था. अगले 3 महीने के लिए फिर उतने का ही वर्क आर्डर देने की तैयारी चल रही. यह घोटाला बढ़ कर 12 करोड़ रुपये का हो जाएगा. कोटेचा ने कहा कि हमने बीएमसी कमिश्नर से दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हम इसकी शिकायत लोकायुक्त से भी करेंगे.