Loading

मरीजों की डेली  ग्रोथ दर 5.17 से 4.93 

मुंबई. मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 36 हजार को पार कर गई. शुक्रवार को कोरोना के 1447 नये मिले और 38 मरीजों की मौत हुई. मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या में बहुत फर्क नहीं आया है, लेकिन मरीजों की ग्रोथ रेट दो दिन में 5.17 से घट कर 4.93 पर आ गई है. मुंबई में शुक्रवार को कोरोना मरीजों की संख्या 36,932 हो गई . मृतकों की कुल संख्या भी 1173 हो गई है. 

ग्रोथ दर को और कम करने का प्रयास 

ग्रोथ दर को और कम करने का प्रयास किया जा रहा है. पूरे देश में कोरोना का ग्रोथ रेट 3.9 प्रतिशत है, जबकि मुंबई का ग्रोथ रेट 3.2 प्रतिशत है. मुंबई में कोरोना डबल होने की दर 20 दिन पर हो गई है. 

मुंबई के 3 वार्डों में हैं 500 से कम मरीज

मुंबई में कोरोना मरीजों की बढ़ती घटती संख्या जैसे आंखमिचौली का खेल बन कर रह गया है. कभी मरीजों की संख्या कम हो जाती है तो कभी बढ़ने लगती है. मुंबई के 3 वार्ड ऐसे भी हैं जिनमें शुरू से कोरोना मरीजों की संख्या नियंत्रित रही है. मुंबई में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 36,932 पर पहुंच गई है, लेकिन आर मध्य वार्ड,  बी वार्ड और सी वार्ड में मरीजों की संख्या अब भी 500 से कम ही है.

आर मध्य वार्ड में दहीसर और बोरीवली का कुछ क्षेत्र आता है. यहां कोरोना मरीजों की संख्या 350 है. बी वार्ड में डोंगरी, भिंडी बाजार, मस्जिद बंदर का क्षेत्र आता है यहां मरीजों की संख्या 460 है. सी वार्ड में चीराबाजार, कलबादेवी, भुलेश्वर का इलाका आता है यहां पर कोरोना के 401 मरीज हैं. इसके अलावा मुंबई के 6  वार्डों में कोरोना मरीजों की संख्या 1000 के नीचे है. टी वार्ड मुलुंड पूर्व- पश्चिम, नाहुर 667, आर दक्षिण बोरीवली, गोराई 724, एच पश्चिम बांद्रा -खार-सांताक्रुज पश्चिम 861, ए वार्ड कुलाबा- चर्चगेट 911, पी दक्षिण गोरेगांव-मालाड पूर्व 925 कोरोना मरीज हैं. 

दमकल विभाग के एक और जवान की मौत

 विगत 3 दिनों में दमकल विभाग ने अपने 3 जवान खो दिए. दमकल विभाग के 40 जवान कोरोना से संक्रमित थे. उसमें से 4 जवान आइसीयू में थे. आज एक जवान की मौत हो गई.