cotton purchage center
File Photo

  • 16 कपास उत्पादक जिलों में 21 खरीदी केंद्र
  • कैबिनेट का फैसला

Loading

मुंबई. शुक्रवार 27 नवंबर से राज्य में कपास खरीदी का काम शुरू हो जाएगा. कैबिनेट की बैठक में प्रमुख सचिव विपणन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पहले चरण में  महाराष्ट्र राज्य सहकारी कपास उत्पादक महासंघ द्वारा शुक्रवार 27 नवंबर से पहले चरण में 16 कपास उगाने वाले जिलों में 21 केंद्रों पर और 33 जिनिंग मिलों में कपास खरीद केंद्र शुरू किया जा रहा है.

दूसरे चरण के तहत  3 जिलों, बीड, परभणी और जलगांव में दिसंबर के पहले सप्ताह में 9 कपास खरीद केंद्र खोले जाएंगे. इस वर्ष कपास की बुवाई 42.86 लाख हेक्टेयर में हुई है और कुल कपास उत्पाद 450 लाख क्विंटल होने की उम्मीद है. इस संबंध में, केंद्रीय कपास खरीद निगम और महाराष्ट्र राज्य सहकारी कपास उत्पादक महासंघ ने खरीदी  की योजनाएं बनाई है.

धान किसानों को प्रति क्विंटल 700 रुपए का बोनस

ठाकरे सरकार ने साल 2020-21 के  दौरान ख़रीदे गए धान के लिए  किसानों को प्रति क्विंटल 700 रुपए बोनस देने का फैसला किया है. मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगाई गई. इस फैसले से सरकार पर 1,400 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. खरीफ सीजन 2020-21 के लिए, केंद्र सरकार ने सामान्य धान के लिए 1868 रुपए और ग्रेड धान के लिए 1888 रुपए प्रति क्विंटल तय किए हैं. ऐसे में किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रति क्विंटल 700 रुपए देने का निर्णय लिया गया. यह राशि केवल ऑनलाइन खरीदे गए अनाज के लिए उपलब्ध होगी. इस साल  करीब 1 करोड़ 78 लाख क्विंटल धान की खरीद होने की उम्मीद है.