Drugs
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

मुंबई. मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 9 ने सांताक्रुज (पश्चिम) दौलत नगर बस स्टॉप के पास जाल बिछा कर एक कार की तलाशी ली, जिसमें करीब 115 ग्राम ड्रग्स के साथ इलेक्ट्रिक वजन कांटा और प्लास्टिक की थैलियां बरामद हुई। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें 16 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

क्राइम ब्रांच यूनिट 9 को खबर मिली थी कि कुछ लोग सांताक्रुज पश्चिम दौलत नगर के पास रहेजा कालेज रॉड पर ड्रग्स बेचने आ रहे हैं। खबर मिलते ही क्राइम ब्रांच (Crime Branch) के अधिकारियों ने सुबह 7 बजे से ही उस जगह पर जाल बिछाया। शक के आधार पर उन लोगों ने मारुति ब्रिज कार क्रमांक एमएच 04 जेजेड 369 को रुका कर तलाशी ली तो उनके पास से 115 ग्राम एमडी, एक इलेक्ट्रिक वजन कांटा और प्लास्टिक की थैलियां बरामद हुई। पकड़ी गई एमडी की कीमत 12 लाख रुपये है और बाकी जब्त समान की कीमत 10 लाख रुपये है। गिरफ्तार अल्पेश कुमार जैन और शाहनवाज शेख को कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें 16 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। आगे की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है।