schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

  • एक दिन में 239 इमारतें, 3 स्लम इलाके सील

Loading

मुंबई. मुंबई में कोरोना की दूसरी लहर आने की जो आशंका व्यक्त की गई थी वह सही साबित हो रही है. एक दिन में 239 इमारतें और 3 स्लम इलाके सील किए गए होने से यही संकेत मिल रहे हैं कि कोरोना वायरस का संक्रमण की वापसी हो गई है. शनिवार को मुंबई में सील इमारतों की संख्या 3929 थी, लेकिन 24 घंटे बाद रविवार को सील इमारतों की संख्या बढ़ कर 4168 हो गई. 

इसी तरह स्लम के 362 इलाके कंटेनमेंट जोन थे लेकिन एक दिन बाद 3 की वृद्धि होकर 365 हो गए हैं. मुंबई में कोरोना की शुरुआत से  51,000 से अधिक इमारतों को सील किया गया था, जिसमें से 43,583 इमारतों को सील मुक्त कर दिया गया है.  

 मुंबई में 1135 नए मरीज, 19 की मौत

मुंबई में रविवार को कोरोना के 1135 नए मरीज मिले और 19 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना पिछले तीन दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या 1000 से उपर बनी हुई है. शनिवार तक मुंबई  का डबलिंग रेट 310 दिन था, लेकिन एक दिन बाद घट कर 258 दिन पर आ गया. 24 घंटे में डबलिंग रेट सीधे 50 दिन नीचे आ गया. मुंबई में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2 लाख 52 हजार 127 हो गई है. अब तक कुल 2 लाख 75 हजार 707 मरीज मिल चुके हैं. 10,675 मरीजों की मौत हो चुकी है.

राज्य में मिले 5,753 नए मरीज

 इसी प्रकार राज्य में लगातार पांचवे दिन कोरोना मरीजों की संख्या 5 हजार के उपर रही. रविवार को भी राज्य में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 5,753 रही. जबकि 50 मरीजों की मौत हुई है. 24 घंटे में 4060 मरीज ठीक होने के साथ कुल 16 लाख 51 हजार 064 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में कुल मरीजों की संख्या 17 लाख 80 हजार 208 हो गई है. मृतकों की संख्या 46, 623 है. 

मृतकों की संख्या में बड़ी गिरावट 

राज्य के लिए राहत की बात इतनी है कि मृतकों की संख्या में बड़ी गिरावट आई है. जहां रोजाना 500 मरीजों से अधिक की मौत हो रही थी अब मृतकों की संख्या 50 से 100 के बीच है. मुंबई में भी फिलहाल रोज 20 से कम मरीजों की मौत हो रही है. लेकिन इसी तरह से कोरोना मरीजों में वृद्धि होती रही तो मृतकों की संख्या भी बढ़ सकती है.