घबराए नहीं, सामान्य इलाज से ठीक हुए वसंत

Loading

मुंबई. कोरोना संक्रमण एक सामान्य फ्लू है, लोगों को डरना नहीं चाहिए. सिर्फ सावधानी बरतें, हर बुखार की तरह इसका भी सामान्य इलाज होता है. फर्क सिर्फ इतना है कि इसे लोग गंभीर मान ले रहे हैं, घबराहट और कुछ लापरवाही की वजह से रोग गंभीर हो रहा है, जिससे कुछ लोगों की मौत हो रही है.

हार्ट, लंग्स आदि अन्य बीमारी वाले लोगों को ही कोरोना ज्यादा नुकसान पहुंचाता है. बाकी सामान्य व्यक्ति यदि संक्रमित होता है तो सामान्य इलाज के जरिए वह ठीक हो जा रहा है, हमें सिर्फ हौसला रखना चाहिए. यह कहना है कोरोना संक्रमण को मात देकर विजयी हुए वसंत भानुशाली का. 

 10 दिन इलाज किया गया

घाटकोपर (प.) के निवासी वसंत भानुशाली वाशी स्थित एपीएमसी मार्केट में सेल्समैन हैं. उन्होंने कहा कि मुझे टाइफाइड बुखार था. डॉक्टर की सलाह पर मैंने 12 मई को चेक कराया. 13 मई को रिपोर्ट में मुझे कोरोना पॉजिटिव बताया गया. उसी दिन धारावी स्थित साई हॉस्पिटल में मैं एडमिट हुआ. वहां डॉक्टर वाघमारे के नेतृत्व में मेरा अच्छा इलाज हुआ. हॉस्पिटल में साफ-सफाई अच्छी रहती है और नर्स सहित पूरा स्टाफ हमेशा सहयोग करता है.  चाय-नाश्ता, खाना, गरम पानी आदि समय पर मिलता था. मेरा वहां 10 दिन इलाज किया गया. 5 दिन दवाइयां दी गईं और 5 दिन आराम दिया गया. वसंत ने कहा कि मैं सोंठ पाउडर लेता हूं. उसे गर्म गुड़ में मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बना लेता हूं और चूसता हूं, इससे कोरोना का असर कम हो जाता है. मुझे अस्थमा की समस्या पहले से है जो मैं सामान्य इलाज के जरिए ठीक करता हूं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का भी सामान्य इलाज है, घबराना नहीं चाहिए. सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें.