schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

  • 10 दिन में हुई 57 दिन की वृद्धि

Loading

मुंबई. मुंबई में कोरोना मरीजों का दोगुना होने की दर लगातार बढ़ रही है. मात्र 10 दिन में डबलिंग रेट में 57 दिन की वृद्धि हुई है. 10 दिन पूर्व डबलिंग रेट 100 दिन था. कोरोना का पहला मरीज मिलने के बाद 20 अक्टूबर को पहली बार डबलिंग रेट 100  पर पहुंचा था. खासकर एफ दक्षिण विभाग परेल पहला ऐसा वॉर्ड था, जहां डबलिंग रेट सबसे 200 दिन था. इस वॉर्ड में डबलिंग रेट अब 362 दिन पर पहुंच चुका है. 

बीएमसी से प्राप्त आंकडों के अनुसार, 10 दिन में मरीज वृद्धि दर में 0.25% की कमी आई है. 20 अक्टूबर को वृद्धि दर 0.69% जो अब घट कर 0.44% पर आ गया है.  मुंबई के 24 वॉर्डों में  बी ,जी दक्षिण, ए  वॉर्ड ने  200 दिन की अवधि को पार कर लिया है. अभी बी विभाग 232 दिन  जी दक्षिण 231 दिन, ए  विभाग  में मरीज दोगुना होने की दर 212  दिन पर पहुंच गई है.   

 176 से 199  दिन तक पहुंचने वाले जी उत्तर, ई विभाग , एस विभाग, एम पूर्व  विभाग हैं. इसी तरह 151 से  175  दिन में  7 विभाग  के पूर्व, एफ उत्तर, आर उत्तर, टी,एन,डी, एच पूर्व हैं. 126 से 150  दिन वाले 7 विभाग  एल, पी उत्तर , एच पश्चिम,एम पश्चिम, सी,  पी दक्षिण, आर मध्य हैं.  सबसे कम डबलिंग रेट वाले 106 से  125  दिन सिर्फ 3 विभाग  आर मध्य, आर दक्षिण के पश्चिम हैं. 

डबलिंग होने की अवधि

  • 100 दिन   20 अक्टूबर
  • 126 दिन    24 अक्टूबर 
  • 150 दिन    29 अक्टूबर