शर्तों के साथ फिल्म शूटिंग की अनुमति, लाइट, कैमरा और एक्शन शुरू

Loading

मुंबई. महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन 5 में फिल्मों की शूटिंग की भी अनुमति दे दी है. कोरोना महामारी की वजह से पिछले 2 महीने से अधिक समय से फिल्मों व सीरियल की शूटिंग बंद है. हाल ही में ब्राडकास्टिंग फेडरेशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर शूटिंग की अनुमति देने की मांग की थी. 

सांस्कृतिक कार्य विभाग ने शूटिंग शुरू करने के संबंध में शासनादेश जारी किया है. इसके तहत मुंबई में शूटिंग के लिए महाराष्ट्र फ़िल्म, रंगभूमि एवं सांस्कृतिक विकास महामंडल, दादा साहेब फाल्के फिल्मनगरी, गोरेगांव से अनुमति लेनी होगी. मुंबई के अलावा अन्य जिलों में शूटिंग के लिए जिलाधिकारी के यहां आवेदन कर इज़ाज़त लेनी होगी. फिल्म निर्माताओं को शूटिंग के दौरान शासन द्वारा तैयार गाइडलाइन्स का पालन करना होगा, नहीं तो शूटिंग की अनुमति रद्द कर दी जाएगी.