गांजा की तस्करी, 2 आरोपी गिरफ्तार

Loading

  • 3 लाख 30 हजार का गांजा जब्त

मुंबई. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गांजा की तस्करी का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 3 लाख 30 हजार रुपए मूल्य का 20 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त किया है. 

क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

क्राइम ब्रांच युनिट-10 के सहायक पुलिस निरीक्षक वाहिद पठान को गुप्त सूचना मिली थी कि गोरेगांव (पूर्व) के दिंडोशी इलाके में गांजा की एक बड़ी खेप आने वाली है.संयुक्त पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे,  पुलिस उपायुक्त अकबर पठान और क्राइम ब्रांच-10 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक विनय घोरपडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक नामदेव शिंदे, सहायक पुलिस निरीक्षक वाहिद पठान, धनराज चौधरी और अफजल शेख की टीम ने ट्रैप लगाकर एक स्कूटर पकड़ा. 

20 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद

उस पर दो लोग सवार थे. उनके पास से एक प्लास्टिक की बोरी बरामद हुई. उसमें 20 किलो 700 ग्राम गांजा भरा हुआ था. स्कूटर समेत गांजा जब्त कर लिया गया है.पुलिस ने एनडीपीएस के अंतर्गत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान अमीत अशोक मिश्रा और मोहम्मद फैयाज मुस्ताख खान के रूप में हुई है.