महाराष्ट्र में कोरोना से हुई सबसे ज्यादा मौत

  • फडणवीस ने ठाकरे सरकार से मांगा जवाब
  • महाराष्ट्र में 40 प्रतिशत मौत

Loading

मुंबई. देश में कोरोना से हुई कुल मौत के आंकड़ें का 40 प्रतिशत महाराष्ट्र से है. यह खुलासा नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से पूछा है कि इतने लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार कौन है.

फडणवीस ने आरोप लगाया कि मुंबई में कोरोना से हुई मौत के सरकारी आंकड़ें में भी झोल है.  उन्होंने दावा किया कि मुंबई में कोरोना से 10 हजार नहीं, बल्कि 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. 

 

कोरोना को रोकने में सरकार पूरी तरह से फेल

फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना से निपटने में महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार को लोगों की मदद की चिंता नहीं थी, बल्कि उनका इंटरेस्ट कोविड अस्पताल बनाने के लिए दिए जाने वाले कॉन्ट्रैक्ट में था.  फडणवीस ने कहा कि सरकार के करप्शन को लेकर बीजेपी विधायक अमित साटम जल्द ही एक किताब का प्रकाशन करने वाले हैं. इसके माध्यम से बीजेपी जल्द ही ठाकरे सरकार के असली चेहरे को बेनकाब करेगी.