Eknath Gaikwad

Loading

मुंबई. केंद्र की मोदी सरकार की मजदूर और किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ 26 नवंबर के राष्ट्रव्यापी बंद का मुंबई कांग्रेस ने समर्थन किया है. मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष एकनाथ गायकवाड़ ने कहा है कि हम इस बंद को लेकर मजदूरों और किसानों के साथ हैं. 

भारतीय राष्ट्रीय ट्रेंड यूनियन कांग्रेस (इंटक) समेत कई ट्रेड यूनियन ने केंद्र में बीजेपी सरकार की मजदूर और किसान विरोधी कानूनों के विरोध में गुरुवार, 26 नवंबर को देशव्यापी “भारत बंद” का आवाहन किया है.

जनता से समर्थन की अपील

गायकवाड़ ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पुराने श्रमिक और किसान कानूनों को निरस्त कर कामगारों और किसानों को निर्वासित करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि इस बंद में मुंबई कांग्रेस के सभी प्रमुख नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता सक्रिय रूप से भाग लेंगे. गायकवाड़ ने सभी सरकारी एजेंसियों, निजी संगठनों, श्रमिकों, किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, उद्यमियों और आम जनता से “भारत बंद” को समर्थन देने की अपील की है.