बोरीवली में शुरू हुआ नया क्वारंटाईन सेंटर

Loading

संभ्रांत सोसायटियों में कोविड-19 का इलाज

मुंबई. उत्तर मुंबई में जिस तेजी से कोरोना रफ्तार पकड़ रहा है, उसी तेजी से कोविड़-19 केयर सेंटर की शुरुआत की जा रही है. महामारी की बढ़त को देखते हुए उसी अनुपात में पॉश एरिया की इमारतों में क्वारंटाईन सेंटर बनाने का प्रण उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी ने लिया है.अस्पतालों में बेड की समस्या और कोरोंटाइन रखने में हो रही दिक्कत को देखते हुए गृह निर्माण संस्था उनके क्लब हाउस, खाली पड़े फ्लैट्स को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है.

बोरीवली पूर्व की एकता मीडोज सोसायटी के खाली पड़ी जगह को परिवर्तित कर कोरोंटाइन सेंटर शुरू किया गया है. इस कोरोंटाइन सेंटर का उद्घाटन एक संक्षिप्त समारोह में सांसद गोपाल शेट्टी ने किया. इस अवसर पर स्थानीय नगरसेविका आसावारी पाटिल भी उपस्थिति थीं.

टास्क फोर्स का निर्माण 

सोसायटी मैनेजिंग कमिटी के सदस्यों ने एक ऐसे टास्क फोर्स का निर्माण किया है जिसमें स्थानीय डॉक्टर्स अपना अमूल्य योगदान देकर कोरंटाइन सेंटर बनाए गए सोसायटी के क्लब में कार्य करेंगे. इस मौके पर सोसायटी अध्यक्ष शंकर नायर, डॉ. देवयानी पटेल, डॉ. निशा दास, डॉ. मोहना सेनगुप्ता, अजय मजीठिया, एकता मीडोज के मिथिलेश, पिल्लै, दीपक नायर, आदि मौजूद थे. पांच बेड वाले इस सेंटर पर ऑक्सिमीटर, आय आर थर्मामीटर, पीपीई किट्स, स्वच्छता साधन, बी पी मॉनिटर, अत्यावश्यक ऑक्सिजन जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है.