corona

Loading

  • राज्य में 19,164 और मुंबई में 2,163 नये केस

मुंबई. राज्य में लगातार पांच दिन कोरोना संक्रमितों से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रहने के बाद गुरुवार को राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या घट गई. राज्य में 19,164 नये मरीज मिले जबकि 17,174 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए. 24 घंटे में 459 मरीजों की मौत हुई. सितंबर महीने की शुरुआत से ही राज्य में रोजाना मृतकों का आंकड़ा 400 के ऊपर बना हुआ है. 

कोरोना मरीजों के मामले में मुंबई अब भी पूरे राज्य में सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बना हुआ है. मुंबई में 24 सितंबर को 2163 नये मरीज मिले और अब कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 92 हजार 427 हो गई है, जबकि 54 मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 8,658 हो गई है. कुल 1 लाख 55 हजार 638  मरीज ठीक हुए हैं. मुंबई में एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आई है. एक्टिव मरीजों की संख्या 27,741 है.  

महाराष्ट्र में अब कुल मरीजों की संख्या 12 लाख  82 हजार 963 हो गई है जिसमें से 9 लाख 73 हजार 214 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में अब तक 34,345 मरीजों की मौत हो चुकी है. एक्टिव मरीजों की संख्या 2 लाख 74 हजार 993  है. मुंबई में सीसीसी के 2 सेंटरों को बंद कर दिए जाने से सभी मरीजों को जंबो कोविड सेंटर्स में रखा जा रहा है. बीएमसी अधिकारी का कहना है कि जंबो कोविड सेंटरों में अलक्षणीय मरीजों को भी भर्ती करने से पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ गया है. वैसे पिछले सप्ताह शुरु किए गए ‘मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ अभियान के तहत घर- घर जांच होने से जिन्हें कोई लक्षण नहीं है और कोरोना से संक्रमित हैं उनका भी पता चल रहा है. ऐसे लोग कोरोना कैरियर बन कर  घूम रहे हैं और संक्रमण बढ़ रहा है. जांच में जितनी तेजी होगी उतनी जल्दी सभी को आइसोलेट कर संक्रमण पर काबू पाया जा सकेगा. 

प्लाज्मा की अधिक कीमत वसूलने वालों कर होगी कार्रवाई

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि प्लाज्मा के लिए सरकार ने रेट तय कर दिए हैं. तय कीमत से अधिक दाम वसूलने वालों पर सरकार कार्रवाई करेगी. टोपे ने कहा 200 मिली बैग वाले प्लाजा की कीमत सरकार ने 5500 रुपये निर्धारित कर दिया है. निजी ब्लड बैंक, ट्रस्ट हो या अस्पताल तय कीमत से ज्यादा दाम वसूलने पर उन्हें पैसा वापस करना होगा.