Racist, anti-female content in America Online Learning Program: Parent

Loading

मुंबई. मराठा आरक्षण के चलते 11वीं की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया ठप्प पड़ी है. प्रवेश प्रक्रिया कब शुरू होगी इसको लेकर अभी असमंजस की स्थिति बरकार है. ऐसे में विद्यार्थियों चिंता को कम करने और शैक्षणिक हानि को टालने के लिए अन्य वर्गों की भाती 11वीं के विद्यार्थियों के लिए भी ऑनलाइन क्लास शुरू करने का निर्णय स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया है. 2 नवंबर से ही 11वीं की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी.

11वीं के साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लास मराठी और अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी. राज्य शिक्षा संचालक दिनकर पाटिल ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा.

रजिस्ट्रेशन करवाना होगा

विद्यार्थियों को जिस भी शाखा में प्रवेश लेने की इच्छा है उसे संबंधित शाखा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास के लिए टाईमटेबल भी उनके ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा. विद्यार्थियों को https://covid19.scertmaha.ac.in/eleventh पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.