पालघर में 30000 लोगों की बिजली आपूर्ति बहाल

  • भारी बारिश और तूफान से गिर गए थे खंभे

Loading

पालघर. पालघर जिले में बेमौसम बारिश और तूफान के कारण सफाले क्षेत्र में बिजली विभाग के बड़े नुकसान होने के बाद करीब तीस हजार से ज्यादा ग्राहकों की बिजली आपूर्ति को ग्रामीणों की मदद से बहाल किया गया. गुरुवार शाम को पालघर जिले के कुछ हिस्सों में हुई बेमौसम बारिश और तूफान के कारण जहां किसानों का काफी नुकसान हुआ है. वहीं इस बारिस और तूफान ने बिजली विभाग को भी बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाया है.जिसके कारण सफाले उप-मंडल में रामबाग, अग्रवाड़ी, एडवान और केलवे समेत अन्य क्षेत्रो में कई जगह बिजली के खंभे और बिजली के तार टूट गए. कई जगह बिजली के तारों और खम्भों पर पेड़ गिरने के कारण करीब तीस हजार लोगों की बिजली गुल हो गयी. 

बिजली की आपूर्ति को फिर से शुरू करने व जगह- जगह गिरे बिजली के खम्भे व टूटे हुए बिजली के तारों की मरम्मत के लिए बिजली विभाग के मुख्य अभियंता दिनेश अग्रवाल, अधीक्षक अभियंता किरण नगांवकर, कार्यकारी अभियंता प्रताप मचिये के मार्गदर्शन में उप कार्यकारी अभियंता मुकुंद देशमुख और उनकी टीम घंटों की कड़ी मेहनत और ग्रामीणों ,ठेकेदारों की मदद से बिजली की सप्लाई शुरू की.