Ashish Shelar

Loading

मुंबई. राज्य में महाविकास आघाड़ी की सरकार गठित होने के बाद से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके पुत्र पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे पर तीखे वाण छोड़ने वाले बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री आशीष शेलार ने मुख्यमंत्री के छोटे बेटे तेजस की तारीफ की है. शेलार ने कहा है कि तेजस ने महाराष्ट्र का मान बढ़ाया है.

तेजस ने महाराष्ट्र का मान बढ़ाया 

अखबार में छपी तेजस ठाकरे की खबर को ट्विटर पर शेयर करते हुए आशीष शेलार ने कहा है कि “जीवसृष्टि को प्रकृति ने अपार वैविध्य और जीवन जीने के लिए विलक्षण रंग दिया है. उस अज्ञात अविष्कार के रंग को तेजस उध्दव ठाकरे दुनिया के सामने ला रहे हैं. उन्होंने सुनहरे बाल वाली मछली की चौथी ‘हिरण्यकेशी’ प्रजाति को ढूंढा, उनका यह काम महाराष्ट्र की शान को ऊंचा करने वाला है. शेलार ने कहा है कि पूरा परिवार राजनीति में होने के बावजूद तेजस ठाकरे की राजनीति में नहीं बल्कि जैवविविधता के संशोधन में रुचि है. इसके लिए वे सह्याद्रि की वादियों में विचरण करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने मछली की एक नई प्रजाति की तलाश की है. अंबोली के हिरण्यकश नदी में उन्होंने सुनहरे बाल वाली नई मछली ढूंढी है. सुनहरे बाल की यह बीसवीं प्रजाति है इसमें से चार तेजस ने ढूंढी है. तेजस ने इसके पहले सह्याद्रि की पहाड़ियों में छिपकली और केकड़े की अनोखी प्रजाति को ढूंढा था.