Railway

Loading

मुंबई. यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे के जामनगर-तिरुनेलवेली के बीच एक विशेष ट्रेन, बीकानेर- मदुरई और पुणे-निज़ामुद्दीन के बीच 2 त्‍योहार विशेष ट्रेनें चलेंगी. सीपीआरओ ठाकुर के अनुसार बीकानेर- मदुरई और पुणे और हजरत निज़ामुद्दीन के बीच चलने वाली दो त्‍योहार विशेष ट्रेनें पश्चिम रेलवे से गुजरेंगी. 

ट्रेन सं. 09578 जामनगर- तिरुनेलवेली विशेष ट्रेन प्रत्‍येक शुक्रवार और शनिवार को जामनगर से रात 9 बजे प्रस्थान कर रविवार और सोमवार को रात 10.10 बजे तिरुनेलवेली पहुंचेगी. यह ट्रेन 6 नवम्‍बर से चलेगी. वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 09577 तिरुनेलवेली-जामनगर विशेष प्रत्‍येक सोमवार एवं मंगलवार को तिरुनेलवेली से सुबह 7.45 बजे प्रस्थान कर बुधवार और गुरुवार को सुबह 5.15 बजे जामनगर पहुंचेगी. ट्रेन 9 नवम्‍बर से चलेगी.

ट्रेन सं. 06054 बीकानेर- मदुरई विशेष ट्रेन प्रत्‍येक रविवार को बीकानेर से दोपहर 3 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को शाम 6.40 बजे मदुरई पहुंचेगी. ट्रेन 25 अक्‍टूबर से 29 नवम्‍बर  तक चलेगी. वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 06053 मदुरई-बीकानेर विशेष ट्रेन प्रत्‍येक गुरुवार को मदुरई से 11.55 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 5.45 बजे बीकानेर पहुंचेगी. ट्रेन 22 अक्‍टूबर से 26 नवम्‍बर  तक चलेगी. ट्रेन सं. 04417 पुणे-निज़ामुद्दीन विशेष ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को पुणे से सुबह 5.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5.35 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी. ट्रेन 22 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक चलेगी. वापसी में ट्रेन सं. 04418 निजामुद्दीन-पुणे विशेष ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को निजामुद्दीन से रात 9.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 9.25 बजे पुणे पहुंचेगी. ट्रेन 20 अक्टूबर से 24 नवम्बर तक चलेगी. ट्रेन संख्‍या 09578 की बुकिंग 25 अक्टूबर से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी. सभी ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी.