US Elections 2020: Covid-19 cases in America have increased suddenly, a big concern for the country's new president

Loading

  • रोजाना मिल रहे 200 से ज्यादा मरीज
  • वर्तमान में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3234
  • अब तक 126 की हो चुकी है मौत

राधा कृष्णन सिंह

विरार. वसई- विरार क्षेत्र में कोरोना की स्थिति दिन-ब-दिन चिंताजनक बनती जा रही है. मनपा क्षेत्र अंतर्गत पूर्व के इलाकों में मरीजों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही है. लॉकडाउन के दौरान जहां क्षेत्र से 100 से 150 मिलते थे, वहीं पिछले 2 सप्ताह में यह संख्या बढ़कर 250 से 360 तक का पहुंच रही है. मृतकों की संख्या भी अब 126 पर पहुंच गई है. वर्तमान में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3234 है, जबकि 2810 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. 

कोरोना संक्रमण को लेकर इसके पूर्व मुंबई के धारावी  का नाम सबसे पहले आता था, लेकिन वर्तमान में उस क्षेत्र से मरीजों की संख्या पहले से काफी कम है. जब वहां कोरोना वायरस फैलने से रोका जा सकता है, तो फिर वसई- विरार में क्यों नहीं. कहीं ऐसा तो नहीं कि आयुक्त द्वारा किए जा रही सभी उपाय योजना सिर्फ कागजों पर चल रही है. जिसके चलते क्षेत्र में कोरोना बेकाबू हो रहा है. अब लोग इस तरह के सवाल उठा रहे हैं

प्रशासन की उपाय योजना पर सवाल

मनपा के आंकड़े को देखें तो रविवार को 211 नए मरीज क्षेत्र से मिले हैं, जबकि जिस घर से पॉजिटिव मरीज मिलते हैं उसके पूरे परिवार को कोरंटाइन सेंटर भेज दिया जाता है. ऐसे में अगर इस आंकड़े को देखे तो मामला हजार के पार पहुंच जाते हैं. ऐसे हालात में उस संक्रमित मरीज के परिजनों की आर्थिक स्थिति पर विचार करें तो बेहद गंभीर है. पिछले कई महीनों से सभी कारोबार बन्द है.लोगों के पास इनकम नहीं है, ऐसे में अस्पताल के खर्चों का बोझ उसके सामने एक गम्भीर समस्या के रूप में सामने खड़ा होता है. लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं जाता. 

कोरोना के हॉट स्पॉट

इन दिनों मनपा के तुलिंज, फनफियेस्टा, पाटणकर पार्क, वालाईं पाड़ा, प्रगति नगर, नीले मोरे, अल्कापुरी, राजनगर, समेल पाड़ा, बादशाह नगर, संतोष भुवन, टाकी रोड, रॉयल केंटिन, श्रीप्रस्था, अचोले, शिर्डी नगर, गाला नगर, श्रीराम नगर, यादव नगर, गोवराई पाड़ा, बावशेत पाड़ा, सातिवली, कृष्णा टाउनशिप, अंबाडी रोड, मानिकपुर, तुंगारेश्वर फाटा, जय भीम नगर, फादरवाडी, आजाद नगर, फनस पाड़ा, धुमाल नगर, खेरपाड़ा, गोखीवरे, ग्लोबल सिटी, मनवेल पाड़ा, जीवदानी रोड, आगासी, नाना नानी पार्क, गावठन, गोकुल टाउनशिप, फूलपाड़ा, मांडवी, विवातारांगण आदि इलाकों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.