wardha

Loading

मुंबई. कोरोना वायरस ने राजस्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बाला थोरात के बंगले पर भी दस्तक दे दी है. थोरात के बंगले पर तैनात टेलीफोन ऑपरेटर के कोरोना से संक्रमित होने की रिपोर्ट है. इसके बाद अब थोरात ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. उनका भी कोरोना टेस्ट हुआ है, जिसकी  रिपोर्ट आनी बाकी है.

 कुछ दिनों पहले मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के अलावा निजी कर्मचारियों में भी कोरोना की पुष्टि हुई थी. मुख्यमंत्री  उद्धव ठाकरे के सरकारी निवास वर्षा बंगला पर तैनात महिला पुलिसकर्मी में भी कोरोना की पुष्टि हुई थी. मुख्यमंत्री के निजी निवास मातोश्री पर तैनात पुलिस कमर्चारी व निजी कमर्चारी भी कोरोना की चपेट में आए थे. 

मंत्रियों को हुआ था कोरोना 

कोरोना वायरस ने ठाकरे सरकार में शामिल मंत्रियों को भी अपनी चपेट में लिया था. पीडब्लूडी मंत्री अशोक चव्हाण, गृहनिर्माण मंत्री जीतेन्द्र आव्हाड व सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे भी कोरोना से संक्रमित हो गये थे, लेकिन इलाज के बाद तीनों मंत्री स्वस्थ हैं.