तूफान से कई जगहों पर गिरे पेड़

Loading

– मीरा-भायंदर में प्रशासन रहा मुस्तैद

भायंदर. शहर में तूफान का आंशिक असर देखने को मिला. हल्की हवा व बारिश मंगलवार शाम से शुरू हो गई थी. खबर लिखे जाने तक आसमान में बादल छाए हुए थे और एकदम धीमी हवा व बारिश जारी थी. हवा के झोंकों से कई जगहों पर पेड़ गिरने की खबर है. अग्निशमन अधिकारी प्रकाश बोराडे ने बताया कि अलग-अलग ठिकानों पर 13 पेड़ गिर गए.

न्यू गोल्डन नेस्ट फेज-8 और गोड़देव गांव के साई चरण कॉम्प्लेक्स में पेड़ के कार पर गिर जाने से 2 कार क्षतिग्रस्त हो गई.इसके अलावा किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहींं है.तूफान से निपटने के लिए प्रशासन ने जरूरी व व्यापक व्यवस्था की थी.एक दिन पहले ही मीरा-भायंदर मनपा आयुक्त चंद्रकांत डांगे ने बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया था.ऐतिहात के तौर पर समुद्र में मछली पकड़ने गए मछुआरों को वापस बुला किया गया था और बाकी को समुद्र में न जाने का आदेश दिया गया था.मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम बुला ली गई थी.कोरोना महामारी में सावधानी के तौर पर पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, मास्क,पीपीई किट की उपलब्धता थी.समुंद्र तट पर बसे लोगों के लिए सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए विद्यालयों व चर्च में व्यवस्था की गई थी,हालांकि इसकी जरूरत नहींं पड़ी.कोविड़ अस्पताल में जनरेटर लगा दिए गए थे.एम्बुलेंस, डॉक्टर्स,अग्निशमन कर्मियों को तैयार रखा गया था.