World Junior Freestyle Wrestling Championships

    Loading

    मुंबई. 16 से 22 अगस्त तक उफा, रूस (Ufa, Russia) में होने वाली विश्व जूनियर फ्रीस्टाइल कुश्ती चैंपियनशिप (World Junior Freestyle Wrestling Championships) के लिए महाराष्ट्र (Maharashtra) के वेताल शेलके (Vetal Shelke) (86 किग्रा) और पृथ्वीराज पाटिल (92 किग्रा) का चयन किया गया है। यह सेलेक्शन ट्रायल दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया।  

    दोनों पहलवानों के चयन पर महाराष्ट्र कुश्ती परिषद के अध्यक्ष शरद पवार, महासचिव प्रा. बालासाहेब लांगडे, कार्याध्यक्ष नामदेव राव मोहिते, मीडिया प्रभारी और उपमहाराष्ट्र केसरी प. संपतराव सालुंखे ने बधाई दी है।  महाराष्ट्र के दोनों पहलवानों ने हरियाणा, दिल्ली और पंजाब के पहलवानों को हराकर क्वालीफाई किया।  

    सोलापुर के वेताल अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती संकुल (पुणे) में काका पवार के मार्गदर्शन में अभ्यास करते हैं, जबकि पृथ्वीराज जालिंदर मुंडे और शिवाजी पाटिल के मार्गदर्शन में शाहू कुश्ती केंद्र (शिंगनापुर, कोल्हापुर) में प्रशिक्षण लेते हैं।