The actual number of known cases of infection from corona may be six times higher: study

Loading

  • लगातार दूसरे दिन मिले 2800 से ज्यादा मरीज 
  • राज्य के दूसरे इलाकों में घट रहा कोरोना

मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना मुसीबत बनता जा रहा है. सात महीने बाद भी कोरोना कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को भी मुंबई में कोरोना के 2,823 नये मरीज मिले. राज्य के दूसरे भागों में कोरोना वायरस का असर कम हो रहा है लेकिन मुंबई में संक्रमण और तेज हो गया है.

 बोरीवली, अंधेरी में सबसे ज्यादा कहर

मुंबई के चार वार्डों में कोरोना कहर बरपा रहा है. आर-मध्य वॉर्ड बोरीवली, के-पश्चिम वॉर्ड अंधेरी पश्चिम, के -पूर्व वॉर्ड अंधेरी पूर्व और आर-दक्षिण वॉर्ड कांदीवली में कोरोना के रोजाना 100 से अधिक मरीज मिल रहे हैं. 

कुल 9296 की मौत 

मुंबई में कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 22 हजार 784 हो गई है. बीते 24 घंटे में 48 मरीजों की मौत के साथ मरने वाले मरीजों की संख्या 9296 हो गई है. अब तक 1 लाख 86 हजार 675 मरीज ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या एक सप्ताह से लगातार कम हो रही है. गुरुवार को 13,365 नये मरीज मिले जबकि 15,575 ठीक हुए. मरीजों की संख्या 14 लाख 93 हजार 884 हो गई है. 12 लाख 12 हजार 016 मरीज ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट बढ़ कर 81.13 फीसदी हो गया है. दिन भर में 358 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 39,430 मरीजों की मौत हो चुकी है.