विरार पुलिस के हत्थे चढ़े 2 शातिर चोर

  • 25 लाख से ज्यादा के आभूषण बरामद

Loading

नायगांव. विरार पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 शातिर चोरों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर टीम ने उनके पास से 25 लाख 20 हजार मूल्य के आभूषण बरामद किए हैं.इनके पास से 15 हजार नगदी भी बरामद हुई है. 

पुलिस के अनुसार विरार क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस कमिश्नर सदानंद दाते ने घटनाओं का पर्दाफाश करने के साथ ही इस पर लगाम लगाने का निर्देश अपने मातहत अधिकारियों को दिया था. इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में विरार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में अपराध शाखा की टीम ने 2 लोगों को पकड़ा. जिनकी पहचान इब्राहिम बदुद्दिन शेख (35) निवासी साई श्रद्धा बिल्डिंग, 90 फीट रोड, नालासोपारा और दूसरे की पहचान छेदू उर्फ सिद्धू भैयालाल राजपूत (33) निवासी कामनेई पोस्ट तांडा, कोशिंबी के रूप में हुई. पुलिस ने पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर सोने व चांदी से निर्मित  25 लाख 20 हजार के आभूषण व नगदी बरामद किया है.