ऑनलाइन धोखाधड़ी 
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
ऑनलाइन धोखाधड़ी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Loading

नागपुर. ऑनलाइन लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. साइबर अपराधी ने एक व्यक्ति को मोबाइल रिचार्ज के दौरान फंसाकर उसके खाते से 16,365 रुपए लूट लिए. गांधी वार्ड रामटेक निवासी फरियादी जगदीश पुरुषोत्तम बोराडे (50) ने बीते दिनों अपने मोबाइल फोन से एयरटेल की सिम पर रिचार्ज कराया.

उन्होंने 649 रुपए का रिचार्ज कराया लेकिन कंपनी का ऐसा कोई प्लान नहीं होने से उनका पैसा चला गया और कोई पैसा वापस नहीं मिला. थोड़ी देर बाद उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा कि एयरटेल थैंक्स एप डाउनलोड करो और उस पर 10 रुपए का रिचार्ज करो.

उन्होंने 10 रुपए का रिचार्ज किया तो उन्हें मोबाइल पर एक ओटीपी आया. आरोपी ने ओटीपी पूछा. ओटीपी बताने पर फरियादी जगदीश के एसबीआई खाते से आरोपी ने राशि निकाल ली. रामटेक पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.