arrest
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • SECR आरपीएफ की कड़ी कार्रवाई

Loading

नागपुर. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेल नागपुर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल ने सोमवार को रेल सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर बंद रेलवे फाटक पार कर रहे 26 लोगों को अरेस्ट किया. रेल फाटकों पर दोपहिया वाहनों द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए बंद गेट पर भी अपनी जान जोखिम में डालकर पटरी पार करने को लगातार शिकायतें मिल रही थीं. ऐसे में मंडल सुरक्षा आयुक्त पंकज चुघ के मार्गदर्शन में नागपुर काम्प्लेक्स, कलमना, कामठी और कन्हान क्षेत्र में बने रेलवे फाटकों पर सोमवार से कार्रवाई की गई.

इस दौरान 26 लोगों को रेलवे एक्ट के तहत धारा 147 और 159 के तहत गिरफ्तार किया गया जो क्रमश: रेलवे परिसर में अनधिकृत प्रवेश और रेलवे गेटमैन के निर्देश पालन न करना शामिल है. इनमें दोपहिया वाहन चालक, साइकिल चालक और पैदल चलकर गेट बंद होने के बावजूद पटरी पार करते पकड़ा गया. सभी को 26 लोगों को रेलवे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 200 से 300 रुपये जुर्माना देना पड़ा. साथ ही अगली बार ऐसा न करने की सख्त हिदायत भी दी गई.