Hospital

Loading

  • 3436 बेड उपलब्ध, बेड पाने के जोन निहाय संपर्क केन्द्र
  • 1 ‘कोरोना मित्र’ हर निजी अस्पताल में 
  • 0712-2567021 केन्द्रीय कक्ष का संपर्क क्रमांक

नागपुर. शहर में कोरोना बाधितों (Corona Positive) की रोजाना बढ़ती संख्या और उपचार के जरूरतमंद संक्रमितों को बेड उपलब्ध नहीं होने की शिकायतों पर कार्यावाही करते हुए शहर के कुल 53 अस्पतालों को कोविड (Covid) उपचार के लिए उपलब्ध कराया है. इनमें 6 शासकीय और 47 निजी अस्पताल शामिल हैं. शासकीय अस्पतालों में १,५१४ और निजी में १,९२२ बेड्स इस प्रकार कुल 3,४3६ बेड्स शहर के कोरोना पॉजिटिव लोगों के लिए उपलब्ध हैं.

इस सभी 53 अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का उपचार शुरू है तथा बेड की उपलब्धता के अनुरूप इन्हें गंभीर रोगियों को भरती किया जा रहा है. शहर में कोविड के बढ़ते प्रसार को देखते हुए नागरिकों की सुविधा हेतु महापौर संदीप जोशी और निगम आयुक्त राधाकृष्णन बी. के नेतृत्व में कई कदम उठाए जा रहे हैं. 

कोरोना संक्रमितों को बेड्स की वर्तमान उपलब्धता का पता चल सके, इसके लिए केंद्रीय नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर जारी किया गया है. यह नंबर ०७१२ – २५६७०२१ है. इस पर कॉल कर नागरिक शहर के अस्पतालों में बेड्स की उपलब्धता की जानकारी ले सकते हैं. कॉल पर प्रतिसाद मिल सके, इसके लिए इस क्रमांक की 10 लाइनें तैयार रखी गई हैं. नागरिकों को जरूरत के समय ठीक-ठीक जानकारी मिल सके, उन्हें भटकना न पड़े, इसके लिए मनपा की ओर से डैशबोर्ड भी तैयार किया गया है.

इसमें सभी निजी अस्पतालों के पास कितने बेड‍्स किसी भी समय खाली या भरे हुए हैं इसकी ‘रीयल टाइम’ जानकारी अपडेट होती रहती है. निजी अस्पतालों में रोगियों के सामने आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए हर निजी अस्पताल में एक ‘कोरोना मित्र’ नियुक्त किया गया है. यदि किसी भी रोगी को निजी अस्पताल में कोई परेशानी होती है तो वह उस अस्पताल में नियुक्त कोरोना मित्र से शिकायत कर सकता है.

प्रत्येक जोन में 5 एम्बुलेंस
कोविड संक्रमण के दौरान किसी भी स्थिति में नागरिकों को जल्द से जल्द उपलचार मिल सके, इसके लिए जोन स्तर पर सरकारी मशीनरी को चुस्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है. बहुत गंभीर रोगियों को तुरंत उपचार मिल सके, इसके लिए जहां पर रोगी है उसके आसपास के क्षेत्र में एम्बुलेंस होना जरूरी है. इस दृष्टि से जोन स्तर पर भी कई कई उपाययोजना की गई हैं. मनपा की ओर से कुल 65 एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है. मनपा के दस जोनों में से प्रत्येक जोन में 5 रुग्णवाहिका उपलब्ध है. इसके लिए हर जोन स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष भी तैयार है.

जोन स्तर पर नियंत्रण कक्ष
कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण करने की दृष्टि से नागपुर मनपा द्वारा क्षेत्रीय स्तर पर कोविड नियंत्रण कक्ष शुरू किया गया है. उपाययोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और देखरेख के लिए संबंधित जोन के सहायक आयुक्तों को कोविड नियंत्रण कक्ष का नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है. होम क्वारंटाइन किए गए गंभीर रोगियों को कोई भी तकलीफ होने की स्थिति में ऐसे नागरिकों से तुरंत अपने जोन के नियंत्रण कक्ष पर संपर्क करने की अपील की गई है.

सभी दस जोनों के नियंत्रण कक्ष क्रमांक इस प्रकार हैं

जोन का नाम                             क्रमांक

लक्ष्मीनगर जोन क्र.1 0712 – 2245053

धरमपेठ जोन क्र. २         0712 – 2567056

हनुमाननगर जोन क्र.1         0712 – 2755589

धंतोली जोन क्र. ४        0712 – 2465599

नेहरूनगर जोन क्र. ५ 0712 – 2702126

गांधीबाग जोन क्र.६        0712 – 2739832

सतरंजीपुरा जोन क्र ७ मो.नं.7030577650

लकड़गंज जोन क्र.८         0712 – 2737599

आसीनगर जोन क्र.९ 0712 – 2655605

मंगलवारी जोन क्र.१० 0712 – 2599905