Without Mask Fine
File Photo

Loading

नागपुर. कोरोना पर नियंत्रण के लिए मास्क की अनिवार्यता भले ही लागू की गई, किंतु लोगों की ओर से धड़ल्ले से उल्लंघन जारी है. इस मामले में मंगलवार को उपद्रव शोध दल ने 102 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 500 रु. प्रति व्यक्ति के हिसाब से 51 हजार रु. का जुर्माना वसूला. अब तक कुल 27,295 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 1.20 करोड़ रु. का जुर्माना वसूल किया गया.

मनपा में भी 3 पर गाज

उल्लेखनीय है कि मास्क नहीं पहने पर शुरुआती दौर में मनपा की ओर से केवल 200 रु. का जुर्माना वसूला जाता रहा है. किंतु जुर्माना की राशि कम होने से लोगों द्वारा धड़ल्ले से इसका उल्लंघन होता देख जुर्माना की राशि 500 कर दी गई. 200 रु. के जुर्माना के दौरान कुल 5,470 लोगों पर कार्रवाई की गई थी. जबकि 500 रु. जुर्माना किए जाने के बाद से अब तक कुल 21,825 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जुर्माना बढ़ने के बाद भी नियमों का उल्लंघन रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

मंगलवार को जहां शहर के अलग-अलग जोन में बिना मास्क पहने निकलनेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई, वहीं मनपा में भी बिना मास्क पहने आनेवाले 3 लोगों से जुर्माना वसूला गया. लक्ष्मीनगर जोन में 15, धरमपेठ जोन में 20, हनुमाननगर जोन में 7, धंतोली जोन में 4, नेहरूनगर जोन में 5, गांधीबाग जोन में 6, सतरंजीपुरा जोन में 10, लकडगंज जोन में 11, आसीनगर जोन में 10 और मंगलवारी जोन में 11 लोगों पर कार्रवाई की गई.