nagpur-metro

    Loading

    नागपुर.  कोरोना काल में भी निरंतर जारी निर्माण कार्य का परिणाम दिखने लगा है. रिच-2 में अहम पड़ाव जीरो माइल से कस्तूरचंद पार्क के बीच बुधवार को मेट्रो का सफल ट्रायल रन लिया गया. महाप्रबंधक बृजेश दीक्षित ने इस मार्ग पर दिसंबर से ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा है. इस कड़ी में यह काफी महत्वपूर्ण दौर रहा. ट्रायल रन के दौरान ट्रेन की रफ्तार 20 किमी प्रति घंटे की रखी गई. सिग्नलिंग, विद्युत खंबे, ट्रैक का काम पूर्ण हो चुका है.

    चौथी मंजिल से गुजरी ट्रेन

    जीरो माइल बिल्डिंग 20 माले की बनेगी. मेट्रो स्टेशन चौथी मंजिल पर है. इस प्रकार का डिजाइन देश में सिर्फ जीरो माइल पर ही है. जीरो माइल स्टेशन पर अनोखा मास स्प्रिंग सिस्टम (एमएसएस) लगाया गया है ताकि ट्रेन आने पर कंपन न हो.