Corona Death
PTI Photo

    Loading

    नागपुर: महाराष्ट्र (Maharashtra) की उपराजधानी नागपुर (Nagpur) में कोरोना वायरस (Corona Virus) थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह जानलेवा वायरस लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। पिछले 24 घंटे में नागपुर में 82 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गवाई हैं। जबकि 7,000 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने दी।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिले में कुल 7,485 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 6,531 हो गई है।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र के नागपुर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 3,58,418 हो गई है। जिले में अब तक कुल 2 लाख 78 हजार 302 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। फिलहाल जिले में 73 हजार 349 कोरोना संक्रमित उपचाराधीन हैं। वहीं पिछले 24 घंटे के आंकड़ों को मिलाकर 6 हजार 767 लोग कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।