Nagpur Corona Update

  • 7,184 एक्टिव केस
  • 10,584 लोगों की जांच
  • 455 को मिली छुट्टी

Loading

नागपुर. अब कोरोना की चेन बढ़ती ही जा रही हैं. पिछले सप्ताह तक ग्रामीण भागों में कम लोग संक्रमित हो रहे थे, लेकिन जैसे ही प्रशासन द्वारा टेस्टिंग बढ़ा दी गई. संक्रमितों की संख्या भी बढ़ने लगी है. बुधवार को चौबीस घंटे के भीतर 10,584 लोगों की जांच की गई, जिसमें 1,181 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. पिछले वर्ष दिवाली के बाद से संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक रही. चौबीस घंटे के भीतर जिले में की गई जांच के दौरान सिटी में 955 और ग्रामीण में 224 लोगों में संक्रमण की रिपोर्ट आई.

अचानक आंकड़ों में उछाल से प्रशासन की सतर्कता बढ़ गई है. वहीं, विविध तरह की पाबंदियां भी लगाई जा रही है. इसके साथ ही अब तक जिले में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 1,45,715 हो गई हैं. वहीं, 8 मरीजों की मौत हुई. इस तरह अब तक जिले में 4,301 लोगों की जान वाइरस ले चुका है. इसमें सिटी के 2,783 और ग्रामीण के 768 मृतकों का समावेश है.

फिलहाल जिले में 7,184 एक्टिव केस है. एकमात्र कोविड केयर सेंटर होने से अधिकांश लोग घरों में ही आयसोलेशन में उपचार ले रहे हैं, लेकिन इससे एक बार फिर सामूहिक संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. मरीजों की पहचान करने के लिए कोई उपाय नहीं किये जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर मनपा द्वारा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यही वजह है कि भविष्य में भी मरीजों की संख्या बढ़ने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है.

वैक्सीनेशन ने भी जोर पकड़ा

जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसथे साथ ही शहर में वैक्सीनेशन का पहला डोज और दूसरा डोज देना भी जारी है. बुधवार को शहर में 74 और ग्रामीण में 70 प्रतिशत टीकाकरण किया गया. जिले में 37 केंद्रों में 3,700 में से 2,673 लोगों को टीका लगाया गया. बुधवार को ग्रामीण के 17 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया. 17 केंद्रों पर 283 स्वास्थ्यकर्मी को पहला और 722 को दूसरा डोज दिया गया. साथ ही 101 फ्रंटलाइन वर्कर को पहला डोज दिया गया. इस ततरह कुल 70 प्रतिशत टीकाकरण किया गया. शहर के 20 केंद्रों पर 2,000 में से 1,482 लोगों को यानी 74 प्रतिशत टीका लगाया गया. इसमें से 548  स्वास्थ्यकर्मी को पहला और 443 को दूसरा डोज दिया गया. साथ ही 491 फ्रंटलाइन वर्कर को पहला डोज दिया गया है. इस तरह जिले में कुल 72.25 प्रतिशत टीकाकरण किया गया.