Corona Death
File Photo

Loading

नागपुर. कोरोना को लेकर अब दहशत कम होने लगी है. जनजीवन भी सामान्य होने लगा है. इस बीच शुक्रवार को सिटी में केवल 3 मरीजों की ही मौत हुई. जबकि ग्रामीण में 3-4 महीने बाद किसी भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई. वहीं अन्य जिलों के 4 मरीजों की मौत के साथ ही कुल 7 लोगों ने दम तोड़ दिया. इस तरह अब तक जिले में कुल 3117 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है.

जिले में चौबिस घंटे के भीतर कुल 5039 लोगों की टेस्ट की गई. इनमें 294 पाजिटिव मरीज मिले. इनमें सिटी में 210 और ग्रामीण में 80 मरीजों का समावेश रहा है. फिलहाल जिले में कुल एक्टिव केस 4436 है. इनमें अधिकांश मरीज होम आयसोलेशन में उपचार करा रहे हैं. शुक्रवार को 381 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई. अब तक कुल 87640 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है. इस वजह से अब रिकवरी रेट बढ़कर 92.07 तक पहुंच गया है.