Goods Train
File Photo

Loading

नागपुर. कोरोना काल में भी रेलवे द्वारा जारी पार्सल व लदान सेवा जारी रहा. ऐसे में मध्य रेल जोन ने लॉकडाउन और जारी अनलॉक स्थिति में अभी तक भी रिकार्ड 35.53 मिलिटन टन सामान का लदान करने में सफलता पाई. इस दौरान 6,72,879 वैगनों का परिवहन किया गया. इनमें कोयला, खाद्यान्न, चीनी, पेट्रोलियम उत्पाद, उर्वरक, कंटेनर, लोह इस्पात, सीमेंट, प्याज और अन्य विविध वस्तुओं को लेकर 13,981 माल गाड़ियां चलाई गई.

इस दौरान प्रतिदिन औसतन 2,792 वैगन लोड किए गए. मध्य रेल द्वारा मध्य रेल ने बिजली संयंत्रों को 2,62,327 वैगनों का कोयला पहुंचाया जबकि खाद्यान्न और चीनी के 8,858 वैगनों का परिवहन किया गया. किसानों के लाभ के लिए 31,743 उर्वरक वैगन और 7,616 प्याज के वैगन, पेट्रोलियम उत्पादों के 63,305 वैगन, लोहा व इस्पात के 17,349 वैगन, सीमेंट के 45,038 वैगन के साथ 2,04,021 कंटेनर वैगन और लगभग 32,622 वैगन डी-ऑइल केक और विविध माल का लदान किया.