Loading

नागपुर. बंगलुरू से गोरखपुर जा रही 07355 श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक महिला ने बालक को जन्म दिया. ट्रेन नागपुर पहुंचने पर रेलवे डाक्टरों ने जच्चा और बच्चा दोनों की जांच की. दोनों ही स्वस्थ थे.

प्राप्त जानकरी के अनुसार, मिर्जापुर, उत्तरप्रदेश निवासी कमलेश कुमार अपनी गर्भवती पत्नी के साथ उक्त श्रमिक स्पेशल में सफर कर रहे थे. कोच एस-14 में उनकी सीट थी. नागपुर आने से पहले ही उनकी पत्नी को प्रसूति पीड़ा शुरू हुई. ट्रेन में भोजन वितरित कर रहे रेलकर्मी राशिद ने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी.

जानकारी मिलते ही रेलवे डाक्टर ट्रेन आने से पहले ही स्टेशन पहुंच गए. इसी बीच महिला ने चलती ट्रेन में ही बालक को जन्म दे दिया था. शाम करीब 6 बजे ट्रेन प्लेटफार्म-1 पर पहुंची. डाक्टरों ने महिला और नवजात के स्वास्थ्य की जांच की. दोनों ही स्वस्थ थे. डाक्टर ने उन्हें हास्पिटल में भर्ती होने की सलाह दी लेकिन कमलेश और उनकी पत्नी ने सफर जारी करने का निर्णय लिया. इसके बाद उन्हें जरूरी दवाइयां देकर आगे जाने की अनुमति दे दी गई.