जो बोलते, वो करने भी दिखाते है, गडकरी नागपुर को नंबर-1 बनाने में जुटे
File Photo

  • कार कंपनी की लापरवाही का लगाया आरोप

Loading

नागपुर. सौंसर स्टेट हाईवे पर 11 जून को सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत के मामले में अब न्यायिक जांच की मांग उठ रही है. जायसवाल सभा नागपुर ने इस सड़क हादसे का कारण कार कंपनी को मानते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.

सभा की ओर से दिए गए निवेदन में बताया गया कि सौंसर रोड पर किया सेल्टोस कार MH31-FR-3314 शाम 5 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुई और कार के दो टुकड़े हो गए. जिसके कारण पीछे की सीट पर बैठी तीन सामजिक बहनों माधुरी जायसवाल (45), रोशनी जायसवाल (34) और प्रिया जायसवाल (35) की मौके पर ही मौत हो गई.

पूरा परिवार रोमकोना से सौंसर जा रहा था. अचानक सामने आये बाइक सवार को बचाने के प्रयास में यह कार पुलिया से टकरा गयी और कार के दो टुकड़े हो गए. मृतक सभी महिलाओं के बच्चे अब मां के प्यार से महरुम हो चुके हैं. जायसवाल सभा ने मंत्री गडकरी को बताया कि कार की बनावट में खराबी और सुरक्षा मानदंडों में हलगर्जी के कारण तीनों की मौत हुई है. इस मामले की जांच कर परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई है.