File Photo
File Photo

Loading

नागपुर. सिटी में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल हो गया हैं. हर दिन हजारों की संख्या में संक्रमित पाए जा रहे है, वहीं 40 से अधिक लोगों की मृत्यु हो रही है. बावजूद इसके जनता में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मनपा और पुलिस प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है. सीपी अमितेशकुमार के आदेश पर बिना मास्क पहनने वालों पर कार्रवाई करने का डर जनता में देखा जा रहा है. पुलिस प्रशासन ने पिछले 5 दिनों में 13,342 लोगों पर कार्रवाई कर कुल 30.93 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है.

इसमें शनिवार को पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों ने 787 वाहन चालकों को पकड़ा, जबकि यातायात पुलिस विभाग द्वारा 1239 लोगों पर कार्रवाई की. कुल 2026 लोगों का चालान काटा गया और 4.11 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. चालान के डर से अब लोग अपने घर से मास्क लगाकर निकलना नहीं भूल रहे है. ऐसा ही एक नजारा सीताबर्डी स्थित वेरायटी चौक पर देखा गया. जहां सिग्नल पर वाहन चालक प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए मास्क पहने दिखाई दिये.

सीपी ने जनता से की अपील
कोरोना प्रकोप से नागरिकों को बचाने के लिए मनपा और पुलिस विभाग द्वारा प्रतिबंधात्मक योजना को लागू किया गया है. बावजूद इसके नागरिक लापरवाही के साथ बिना मास्क के घर से बाहर निकल रहे है. खास तौर पर सब्जी मार्केट, बाजार, ट्रेडर्स, दूकान और अन्य सार्वजानिक स्थानों पर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. परिस्थितियों को देखते हुए सीपी अमितेशकुमार ने जनता से अपील की है कि अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने. बाहर निकलते समय मास्क लगाए और बार-बार सेनिटाईस करते रहे. साथ ही दूकानदार परिसर की क्षमता और सोशल डिस्टंसिंग के आधार पर ही ग्राहकों को प्रवेश दे अन्यथा प्रवेश बंद कर दे. सब्जी मार्केट, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टंसिंग का पालन करें. अन्यथा नियमों का उल्लंघन किये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

तारीख केसेस जुर्माना

8 सितंबर 3,906 13,21,480 

9 सितंबर 4,127 7,05,450

10 सितंबर 1,717 3,42,700

11 सितंबर 1,566 3,12,900

12 सितंबर 2,026 4,11,400

कुल                13,342 30,93,930