Leopard attacked again in Mumbai, 14 year old boy injured, eighth incident of attack in 1 month
File Photo

    Loading

    नागपुर. आईटी पार्क के पास 8 दिन पहले दिखा तेंदुआ अब तक वन विभाग की पकड़ से बाहर है. अब वन विभाग भी तेंदुआ के भरोसे बैठ गया है. वन विभाग की मानें तो जब तक तेंदुआ कोई निशान या सबूत नहीं छोड़ता तब तक उसकी खोजबीन नहीं की जाएगी. या फिर वह किसी को नजर आए उसके बाद ही वन विभाग उसकी तलाश करेगा.

    शुक्रवार को तेंदुआ का कहीं कोई पता नहीं चला. किसी न तो उसे देखा और न ही सीसीटीवी फुटेज में कहीं नजर आया. वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि सभी कर्मचारी-अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं. आम जनता को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है. जहां कहीं भी तेंदुआ या उसके पंजे के निशान नजर आएं तो विभाग को तुरंत सूचित करने भी कहा है.

    तेंदुआ सबसे पहले आईटी पार्क, गायत्रीनगर, सिविल लाइन्स के विभागीय आयुक्त कार्यालाय परिसर और जीपीओ के पीछे यस बैंक के पास नजर आया है. लेकिन शुक्रवार को उसका कोई अपडेट विभाग के पास नहीं आया. फिलहाल वन विभाग द्वारा अभी उसकी खोजबीन नहीं की जा रही है. सीसीटीवी और लोगों के कॉल का इंतजार किया जा रहा है.