Corona Vaccine
File Photo

Loading

नागपुर. केंद्र सरकार ने भारत बायोटेक व सिरम इंस्टीट्यूट की कोरोना वैक्सीन को अनुमति दी है. अब 16 जनवरी से वैक्सिनेशन का कार्य शुरू होने जा रहा है. पुणे के सिरम इन्स्टीट्यूट से वैक्सीन नागपुर के लिए भेज दी गई है. मध्य रात्रि तक पहुंच जाएगी. पहले स्वास्थ्य उप संचालक कार्यालय में गाड़ियां पहुंचेंगी. इसके बाद सिटी के वैक्सिनेशन के लिए महल में बनाए गए संग्रह केंद्र में रखा जाएगा. पश्चात ग्रामीण, भंडारा, चंद्रपुर, गोंदिया, वर्धा और गड़चिरोली के लिए रवाना किया जाएगा.

मनपा और उप संचालक कार्यालय ने तैयारी पूरी कर ली है. पुणे के सिरम इंस्टीट्यूट से भेजी गई वैक्सीन विशेष वाहन से औरंगाबाद मार्ग होते हुए पहुंचेगी. स्वास्थ्य उप संचालक कार्यालय द्वारा पूर्व विदर्भ के भंडारा, चद्रपुर, गोंदिया, गड़चिरोली, वर्धा के जिला स्वास्थ्य अधिकारी रेफ्रिजेटेड वैन में वैक्सीन लेकर जाएंगे. जिला अस्पतालों में वैक्सीन दी जाएगी. इसके बाद तहसील के वैद्यकीय अधिकारी ग्रामीण स्वास्थ्य अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थय केंद्रों तक पहुंचाएंगे.

नागपुर – 3९,४3० 

अकोला – ८,९६० 

अमरावती -१६,७२० 

भंडारा – ९,२९० 

बुलढाना -१९,२९० 

चंद्रपुर – १९,६९० 

गड़चिरोली -१२,१६० 

गोंदिया – १०,२६० 

वर्धा -२०,१२० 

वाशिम – ६,५१० 

यवतमाल   -१८,२९०