mumbai club
Representative Photo

Loading

  • सभी से नल कनेक्शन लेने की विधायक खोपड़े ने की अपील

नागपुर. अब नल कनेक्शन लेने के लिए डिमांड तीन किश्तों में भरा जा सकता है. लॉकडाउन के चलते नागरिकों के आर्थिक संकट में आने के कारण भाजपा विधायक कृष्णा खोपड़े ने उक्त मांग मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी.से की थी. उन्होंने कहा था कि गरीब परिवार एक साथ 5-6 हजार रुपए जमा करने में असमर्थ हैं इसलिए तीन किश्तों में लिया जाए. नल कनेक्शन नहीं होने के कारण नागरिकों को टैंकरों के भरोसे रहना पड़ रहा है.

उन्होंने बताया कि पूर्व नागपुर मौजा-भांडेवाडी, वाठोडा, पुनापूर, भरतवाड़ा, पारडी, चिखली (देव.), कलमना एरिया में केन्द्र सरकार की अमृत योजना अंतर्गत पीने के पानी की पाइपलाइन डाली गई है लेकिन एक साथ डिमांड नहीं जमा कर पाने के चलते नागरिक कनेक्शन नहीं ले पा रहे हैं.

अब मनपा आयुक्त ने जलप्रदाय विभाग व ओसीडब्ल्यू को आदेश दिया है कि 3 किश्तों में डिमांड लेकर नल कनेक्शन दें. इससे सैकड़ों गरीब घरों में अब नल कनेक्शन लग पाएगा. खोपड़े ने कहा कि फरवरी 2021 तक पूर्व नागपुर टैंकरमुक्त हो जाएगा. आउटर साइड की बस्तियों में भी पाइप लाइन डालने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.