SECR नागपुर : लदान से 45.18 करोड़ की आय

Loading

नागपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेल नागपुर मंडल के तहत वित्त वर्ष 2020-21 के तहत 8 महीनों में माल लदान और पार्सल बुकिंग से रिकॉर्ड 45.18 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया. 1 अप्रैल से 30 नवंबर तक मंडल को प्राप्त यह आय पिछले वर्ष नवंबर तक की तुलना में लगभग 72.73 प्रतिशत लदान में तथा आय में 148.24 प्रतिशत अधिक है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में अप्रैल से नवंबर तक 5.09 मिलीयन टन माल लदान किया गया. इससे मंडल को 309.58 करोड़ रु. की आय हुई.

यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 85.77 प्रतिशत लदान व आय में 127.16 प्रतिशत अधिक है. इसमें कोयला, लौह अयस्क, सीमेंट, स्टील, खाद्यान, फ्लाय ऐश, डोलोमाइट मैगनीज ओर आदि प्रमुख रूप से व न्यू ट्रैफिक में पोल्ट्रीफीड सम्मिलित हैं.

इसी प्रकार, पिछले 8 महीनों में कुल 2,002 टन पार्सल लोडिंग किया गया जिससे मंडल को 47.29 लाख रुपये की आय हुई. यह पिछले वर्ष की इसी अवधि में 191 प्रतिशत पार्सल लोडिंग व 123.59 प्रतिशत आय में अधिक है. यह अब तक का सर्वाधिक है. वर्तमान वित्तीय वर्ष के उपरोक्त 8 महीनों में कुल 8,910 टन पार्सल की लोडिंग से कुल 1,96,07,000 रुपये की आय प्राप्त हुई.